नई दिल्ली: बदलते दौर में कुछ नया और शानदार करने की जिद ने गैजेट्स बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग आपको बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. पॉकेट साइज़ से स्मार्टफोन के बढते साइज़ ने हरेक दिल में ये ख्वाहिश पैदा कि है आखिर ऐसा फोन कब आएगा जिसकी स्क्रीन तो बड़ी हो, लेकिन आसानी से पॉकेट में रखा भी जा सके. अब आपकी ये परेशानी दूर होने की ओर है.
सैमसंग ‘एज डिस्प्ले टेक्नॉलजी’ के इनोवेशन पर कुछ सालों से खासा ध्यान दे रही है. कंपनी की मंशा है की वो एक ऐसा फोन बनाए जिसकी स्क्रीन को अपनी मर्जी के हिसाब से मोड़ा जा सके. अब सैमसंग के फोल्डेबल फोन के बारे में अफवाह हैं कि कंपनी अपने प्रोजेक्ट लैब में कुछ सालों से ऐसा फोन तैयार करने की जुगत में जुटी है, जिसे कंपनी Galaxy X के नाम से 2017 में लॉ़न्च करेगी.
Samsung साल 2017 में लॉन्च कर सकता है फोल्डेड स्मार्टफोन |
चीन के एक सोशल नेटवर्किंग साइट Weibo के एक पोस्ट के मुताबिक सैमसंग Galaxy X में फोल्डेबल 4K की स्क्रीन को फीचर किया जाएगा. जिसमें स्क्रीन की रिजॉलूशन काफी हाई होगी और ये मुड़ने की क्षमता भी रखेगी. इस फोन की स्क्रीन में सुपर AMOLED के डिस्प्ले के साथ स्क्रीन में RBG सबपिक्सल जैसी खूबियां भी होगी, जिससे स्क्रीन काफी शानदार दिखेगा. अगर वाकई ऐसा होता है तो ये कंपनी के लिए यह शानदार उपलब्धि साबित हो सकती है.
सूत्रों की माने तो सैमसंग इस तरह के इनोवेशन को 2017 लॉन्च होने वाले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8, Galaxy S8 Edge, Galaxy Note 7 और Galaxy Note 7 Edge में भी ला सकती है.
COMMENTS