नई दिल्ली : उत्तराखंड के अयोग्य करार दिए गए नौ विधायकों ने सोमवार को उच्च न्यायालय में उनकी याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर प्रधान न्यायाधीश ने विधायकों के वकील से उस पीठ से संपर्क करने के लिए कहा है, जिसने शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था। अब इस मामले में सुनवाई आज दोपहर बाद दो बजे होगी।
गौर हो कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आज अयोग्य घोषित नौ विधायकों की याचिका खारिज कर दी। अब कांग्रेस के नौ विधायक अयोग्य रहेंगे और वे मंगलवार को होने वाले विश्वास मत में भाग नहीं ले पाएंगे। गौर हो कि बागी विधायकों ने स्पीकर के फैसले को चुनौती दी थी। कल उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण होना है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया। गोविंद सिंह ने अपनी अर्जी में कहा कि मेरा पक्ष सुने बिना अगला कोई आदेश जारी न किया जाए।
विधायक विजय बहुगुणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आज दो बजे सुनवाई होगी। देखते हैं क्या निर्णय आता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने कहा कि ये न्याय की जीत है। हम कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करेंगे।
COMMENTS