नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का बचाव करने को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा। पटेल फिलहाल गुजरात की जेल में बंद हैं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल ने हार्दिक पटेल का बचाव कर अपने पद और जनता को शर्मिंदा किया है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि जिसकी गतिविधियों को राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी बताते हुए न्यायपालिका ने भी जमानत देने से इनकार कर दिया है, ऐसे हार्दिक पटेल का बचाव करके मुख्यमंत्री ने अपने संवैधानिक पद और दिल्ली की जनता को शर्मिंदा किया है। केजरीवाल ने पहले कहा था कि गुजरात सरकार को हार्दिक पटेल के खिलाफ लगे देशद्रोह के आरोपों को वापस ले लेना चाहिए, और वह देशद्रोह का दोषी नहीं है। अपने बयान में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उपाध्याय ने कहा कि हम पहले से जानते हैं कि केजरीवाल अराजकतावादी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार हार्दिक पटेल का बचाव किया है उससे लगता है कि वह तेजी से अवसरवादी राष्ट्र विरोधी में बदल रहे हैं, जो संभवत: कल मथुरा के रामवृक्ष यादव का भी बचाव कर सकते हैं।
COMMENTS