पटना। रेलवे की नयी समय सारिणी इस वर्ष एक जुलाई के बजाय एक अक्टूबर से लागू होगी । पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने मंगलवार को बताया कि वर्तमान समय सारिणी जिसकी वैधता 30 जून तक थी, अब 30 सितम्बर तक जारी रहेगी।
रजक ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने नई समय सारिणी एक जुलाई से लागू करने के बजाय एक अक्टूबर से लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने हालांकि समय सारिणी परिवर्तित करने की तिथि एक जुलाई से बढ़ाकर एक अक्टूबर करने का कोई कारण नहीं बताया।
COMMENTS