कैलिफोर्निया. अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस (यूसीएलए) में बुधवार को हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंपस को कुछ घंटों के लिए बंद करा दिया। स्टूडेंट्स ने हेल्थ सेंटर के अंदर छिपकर जान बचाई। कब और कहां हुई गोलीबारी...
- फायरिंग बोएल्टर हॉल में इंडियन टाइम के मुताबिक बुधवार रात 12 बजे हुई।
- ये हॉल कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के बोएल्टर इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है।
- टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बंदूकधारी का शव मिल गया है और यूनिवर्सिटी कैम्पस में अब कोई हमलावर मौजूद नहीं है।
- एलए के पुलिस चीफ चार्ली बैक ने बताया कि इंजीनियरिंग बिल्डिंग के ऑफिस के अंदर एक शख्स का मर्डर हुआ है। उसे मारने वाले हमलावर ने खुद भी सुसाइड कर लिया है।
बरामद हुई बन्दूक...
- यूनिवर्सिटी कैम्पस में तीन गोलियां चलाई गईं। मौके के से एक बंदूक भी बरामद की गई।
- फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस की दर्जनों कारें और टीमों को यूनिवर्सिटी कैंपस भेजा गया।
- सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ को सेफ लोकेशन पर जाने के ऑर्डर दिए गए हैं।
- बता दें कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया में 43 हजार स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
स्टूडेंट्स ने कैसे बचाई जान
- इकोनॉमिक्स की स्टूडेंट एरिका रॉबर्ट्स ने बताया कि उन्हें यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर के अंदर छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी।
- उन्होंने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनने के बाद हर कोई अपने परिवार के लोगों को फोन करने लगा।
- एक और स्टूडेंट बहजत अलीरानी ने बताया, ''मैं बोएल्टर हॉल में था। तभी पुलिस और SWAT टीम आई और स्टूडेंट्स से चीख-चीखकर वहां से भाग जाने को कहने लगी।''
COMMENTS