नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में पूरी तरह से जंगल राज कायम है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल करने में एलजी और पीएम मोदी बुरी तरह नाकाम रहे हैं। रविवार रात ब्रह्मपुरी में एक महीला और उसकी दो बोटियों की हत्या की खबर सामने आई थी जिसके बाद आज केजरीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके केंद्र पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कुछ करिए मोदी जी......
-सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा एलजी साहब/मोदी जी प्लीज कुछ करिए, ये दिल्ली में क्या हो रहा है।
-एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह है मोदी राज के दो साल।
-यह पहली बार नहीं है कि जब किसी अपराधिक घटना के बाद केजरीवाल ने एलीज और पीएम पर निशाना साधा है।
-दरअसल आम आदमी पार्टी शुरू से ही यह मांग करती आई है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था उसके हाथ में होनी चाहिए। फिलहाल दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अंडर आती है।
रविवार रात को मिले थे तीन शव
-दिल्ली में रविवार को ब्रह्मपुरी इलाके में पुलिस ने एक घर से तीन लोगों का शव बरामद किया है।
-जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुरी इलाके की गली नंबर-2 में स्थित दो मंजिला मकान से एक मां और उसकी दो बेटियों का शव मिला है.
-पड़ोसियों से पूछताछ में शव की पहचान सायरा (50), बेटी मेहरुन्निसा (19) और शबाना(9) के तौर पर हुई हैं।
-बताया जा रहा है कि तीनों की हत्या गला रेत कर की गई है। पुलिस के मुताबिक हत्या तीन से चार दिन पहले की गई है.
-पुलिस को सायरा का शव दूसरी मंजिल पर, जबकि दोनों बेटियों का शव पहली मंजिल पर मिला।
-बताया जा रहा है कि दो साल पहले सायरा के पति की मौत हो गई थी. जिसके बाद वो अपनी बेटियों के साथ इस घर में रह रही थी।
-पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS