संगम नगरी इलाहाबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा से पहले पीएम ने भावुक होते हुए कहा कि उनके शरीर का कण-कण और जीवन का पल-पल इस देश को समर्पित है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा-
- भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की.
- पीएम मोदी ने अपने भाषण पर मंच पर बैठे लोगों में सबसे पहले मुरली मनोहर जोशी का नाम लिया.
- उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे नेताओं को देखकर सबको लगता होगा कि केंद्र सरकार में सबसे ताकतवर तो यूपी ही है.
- हाल ही में जिन राज्यों में चुनाव हुआ वहां बीजेपी ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है.
- असम की जीत के लिए रैली में आए लोगों ने पीएम मोदी के कहने पर मोबाइल की लाइट जलाकर बधाई दी.
- मैं निषादराज की पुण्यभूमि से कह रहा हूं कि बीजेपी की जीत में सबसे बड़ी भूमिका यूपी का है.
- देश में जब भी कभी दिक्कत आती है को सबसे पहले यूपी के लोग खड़े होते हैं.
- मोदी की विदेश यात्राओं में जो भारत-भारत-भारत का नाम हो रहा है. वह सब सवा सौ करोड़ लोगों का मान बढ़ रहा है.
- गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम की धरती से हम सबको हमेशा प्रेरणा मिलती रही है.
- गंगा का जल विचार प्रवाह है. देश के सभी महापुरुषों को यहां से विचारों की मजबूती मिली.
- यमुना की गोद में खेलने वाले भगवान कृष्ण ने दुनिया को गीता का संदेश दिया.
- गंगा विचार देती है. यमुना कर्म का संदेश देती है और सरस्वती हम सबको श्रद्धा देती है.
- प्रयाग का नाम ही सबसे बड़ा है. यहां बहुत बड़ा यज्ञ होने की वजह से ही नाम प्रयाग पड़ा था.
- अब यहां फिर से विकास का यज्ञ होगा. विकास का यज्ञ अहंकार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, अनैतिकता, बेईमानी की आहूति लेकर सफल होता है.
- प्रयाग की धरती ने देश को कई महान विभूतियां दी हैं.
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भारत का सबसे प्रमुख विद्या केंद्र रहा है .
- हमारे पूर्वजों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वैसा भावी पीढ़ी के साथ न हो.
- हर मुसीबत का एक ही समाधान है विकास. नौजवानों के लिए विकास ही सबसे बड़ा मंत्र है.
- नौजवानों के भविष्य को कुचलने नहीं दिया जाएगा. योग्यता को पूरा हक दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
- नौजवानों की तरक्की के लिए दिल्ली में हम हर कोशिश कर रहे हैं.
- असम जैसा ही बदलाव यूपी में भी आना चाहिए.
- नौकरी के लिए इंटरव्यू होने के बाद भी बिचौलियों के सहारे रहने वाले नौजवानों की पीड़ा समझता हूं.
- नौकरी के लिए मां के गहने बेचने पर मजबूर हो रहे थे पढ़े-लिखे नौजवान.
- इन सबको देखते हुए हमने ग्रुप 3-4 में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म कर दी. सभी राज्य सरकारों को भी ऐसा करने के लिए कहा.
- उत्तर प्रदेश में इस मामले में क्या हुआ. इसे सब जानते हैं.
- मायावती जी मुलायम सिंह पर आरोप लगाती है, और मुलायम भी यहीं करते हैं.
- पांच-पांच साल तक दोनों प्रदेश को बारी-बारी से लूटते हैं.
- उन दोनों की जुगलबंदी खत्म करिए. हमें आपने सबसे अधिक सांसद दिए. अब राज्य में बहुमत दीजिए.
- हमें यूपी से सांसद बनाया. यहां की तबाही खत्म करने के लिए हमें पांच साल का मौका दीजिए.
- पांच साल में अगर हमने सेवा में कोई कमी तो हमें लात मारकर भगा देना.
- हम अपनी ताकत दिखाने नहीं, अपने संस्कार दिखाने आए हैं.
- जहां-जहां हमें मौका मिला है, हमने विकास का काम करके दिखाया है.
- बीजेपी शासित राज्यों को देखिए. वहां से यूपी की तुलना करिए.
- यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार के काम को याद करिए.
- देश में नई सरकार के दो साल हुए हैं. सफाई करने में हमें काफी मिट्टी लगी है.
- भारत में जितने भी सर्वे हुए, सबमें हमारे देशवासियों ने हमारी दो साल की सरकार को फर्स्ट क्लास पास कर दिया.
- यूपी में आजादी के इतने सालों के बाद भी 1529 गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा था.
- यूपी ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिया. मगर यहां के बहुत से लोग 18 वीं सदी के अंधेरे में रह रहे थे.
- हमने केंद्र सरकार बनने के 1000 दिन के भीतर काम करने का वादा किया था. लेकिन 300-400 दिनों के भीतर ही अंधेरा दूर कर दिया.
- आजादी के बाद सबसे सस्ती प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हमारी सरकार ने दी है.
- आजादी के बाद सबसे सस्ती जीवन बीमा योजना हमारी सरकार ने किया. एक रुपये में दो लाख का बीमा.
- आजादी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा सड़क निर्माण का काम हमारी सरकार में हो रहा है.
- आजादी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा रेल पटरी निर्माण का काम हमारी सरकार में हो रहा है.
- आजादी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने का काम हमारी सरकार में हो रहा है.
- आजादी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोयला खनन का काम हमारी सरकार में हो रहा है.
- पहले की सरकार भी ऐसा कर सकती थी, लेकिन उनका ध्यान लूट पर रहता था.
- हम दुनिया को अपने संस्कारों की पूंजी दिखाना चाहते हैं.
- देश बदल रहा है और वो आगे बढ़ रहा है.
- सरकार की उपलब्धियां किसी एक शख्स की नहीं है बल्कि संगठन की हैं.
- मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है.
COMMENTS