बाराबंकी. लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर स्थित हिन्द अस्पताल की नर्स की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस इसे सुसाइड बता रही है। वहीं, नर्स के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल वालों से
बिगड़े से संबंध...
बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली इलाके के सफेदाबाद स्थित हिंंद हॉस्पिटल एंड मेडिकल साईंसेज (हिन्द अस्प्ताल ) की स्टाफ नर्स श्वेता सिंह मूल रूप से फैजाबाद के गोसाईगंज की रहने वाली हैं। शादी के बाद ससुराल से संंबंध बिगड़ जाने के बाद श्वेता सिंह हिन्द हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स की नौकरी करने लगी।
क्या कहते हैं परिजन
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रात करीब ढाई बजे उनके पास फोन आया कि श्वेता सीढ़ियों से गिर गई है। इलाज चल रहा है और वह ठीक है। परिजनों के यहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि श्वेता सीढ़ियों से नहीं, बल्कि अस्प्ताल की पांचवीं मंजिल से गिरी है और उसकी मौत हो गई है।
पैसे के लिए हुए हत्या
श्वेता की मां और मामा ने इसे हत्या बताते हुए कहा कि उसके पास जमीन खरीदने के लिए उन्होंने पैसे दिए थे। श्वेता ने उनसे बताया था कि वह पैसे उसके पास रखे हुए हैं। जमीन के लिए कुछ पैसे कम पड़ रहे हैं, जिसकी भरपाई वह अपनी नौकरी से कर लेगी। श्वेता के मामा ने बताया कि यह हत्या पैसे के लिए की गई है।
COMMENTS