अगर आप उन लोगों में शामिल हैं, जो एक बार रिटर्न फाइल करने के बाद इसके बारे में लापरवाह हो गए, तो सावधान हो जाइए. आपके बैंक खाते, आपके लेन-देन, आपके पैन नंबर और आपकी हर मोटे खर्च पर सरकार की नजर है.
इनकम टैक्स विभाग ने दी चेतावनी
यह चेतावनी किसी और की नहीं, बल्कि इनकम टैक्स विभाग के सबसे बड़े अधिकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के चेयरमैन अतुलेश जिंदल की है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के पास ऐसे 1 करोड़ लोगों की जानकारी है, जो एक बार टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद चुप-चाप खामोश होकर बैठ गए. सरकार ऐसे लोगों के बैंक खातों और उसमें होने वाली लेन-देन पर पैनी निगाह रख रही है.
प्यार से होगी टैक्स की वसूली
दिल्ली में देशभर के टैक्स अधिकारियों की 2 दिन की बैठक के बाद सरकार ने ऐलान किया कि वह टैक्स देने वालों का दायरा बढ़ाने की कोशिश करेगी, लेकिन डरा कर नहीं बल्कि प्यार से. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि लोग टैक्स देना चाहते हैं, लेकिन इसमें कुछ दिक्कतें हैं और इन दिक्कतों को दूर किया जाना चाहिए.
10 करोड़ लोगों को इनकम टैक्स के दायरे में लाना असंभव
हालांकि, रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अधिया ने साफ किया है कि 10 करोड़ लोगों को इनकम टैक्स के दायरे में लाना फिलहाल असंभव है. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में इस ओर इशारा किया था. बता दें कि, इस समय देश में साढ़े पांच करोड़ से भी कम लोग इनकम टैक्स देते हैं. पिछले 2 सालों में 50 लाख नए लोगों को इनकम टैक्स के दायरे में लाया गया.
चेतन भगत ने दिए टिप्स
टैक्स अधिकारियों के 2 दिन की इस बैठक में अधिकारियों को टिप्स देने के लिए प्रसिद्ध उपन्यासकार चेतन भगत को भी बुलाया गया था. हसमुख अधिया ने बताया कि उन्होंने अच्छी सलाह दी और उन्हें लागू करने की कोशिश की जाएगी. 2 दिन के सम्मेलन में कालेधन पर लगाम लगाने के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
COMMENTS