मुंबई। मुंबई में महज दो रुपये के लिए एक शख्स की जान चली गई। मामला विक्रोली इलाके का है जहां पर दो रुपये के खुल्ले को लेकर विवाद इतना बढ़ा की इसकी कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 26 साल का चेतन बीबीए ग्रेजुएट था और कुछ महीने पहले एक अकाउंटेसी फर्म में उसकी नौकरी लगी थी। नौकरी मिलने के बाद वो गोवा घूमने गया था लेकिन उसे नहीं पता था कि मुंबई लौटते ही एयरपोर्ट से घर के रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है।
2 रुपए के चक्कर में चली गई युवक की जान |
दरअसल चेतन ने गोवा से मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अपने घर विक्रोली जाने के लिए रात एक बजे ऑटो रिक्शा पकड़ा। चेतन जैसे ही घर पंहुचा ऑटो ड्राइवर कमलेश से खुल्ले पैसों को लेकर उसका विवाद हो गया। ऑटो का किराया 172 रुपये हुआ था लेकिन चेतन के पास 500 का नोट था। बहस बढ़ने के बाद चेतन ने घर से दो सौ रुपये लाकर ड्राइवर को दिए जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने 20 रुपये लौटा दिया लेकिन मसला दो रुपये को लेकर फंस गया।
ड्राइवर का कहना था कि 2 रुपये दो तो वो दस रुपये लौटाएगा। इसी बहस के
दौरान जब ऑटो ड्राइवर बिना दस रुपये दिए जाने लगा तो चेतन ने चलते ऑटो को
पकड़ लिया और इसी दौरान हुए हादसे में चेतन की जान चली गई। चलती ऑटो पकड़ने
के दौरान चेतन के सिर की चोट इतनी गंभीर थी की उसकी तुरंत मौत हो गई।
पुलिस ने पिता की शिकायत पर ऑटो ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 यानि
गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
COMMENTS