औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद के मदनपुर इलाके में नक्सलियों और CRPF के कोबरा कमांडो के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 8 जवानों के शहीद होने की खबर है मुठभेड़ अब भी जारी है। हमले में नक्सलियों ने आईईडी का इस्तेमाल किया। जबकि छह जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। खबर है कि खराब मौसम के कारण जंगल में फंसे घायल जवानों को 10 घंटे तक चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल सकी। औरंगाबाद एसपी बाबूराम के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ पहड़तली इलाके में सर्च आपरेशन चल रहा है।
खबर है कि सीआरपीएफ के जवान इस इलाके में 16 जुलाई से ही नक्सलियों की खोज में निकले थे। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे नक्सलियों का इलाके में सीआरपीएफ जवानों से आमना-सामना हुआ। नक्सलियों ने पहले जवानों पर गोलाबारी की, फिर आईईडी धमाके भी किए। मगध क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरव कुमार ने उक्त मुठभेड़ की पुष्टि की।
COMMENTS