बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार की सुबह फिल्मी अंदाज में एक स्कूली बस का अपहरण करने की नाकाम कोशिश की गई. बच्चों सहित बस अपहरण करने की कोशिश से सनसनी फैल गई. भीड़ ने अपहरणकर्ता को धरदबोचा और उसकी जमकर धुनाई की. बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
मामला शहर के दरभंगा पब्लिक स्कूल से जुड़ा है. स्कूल की बस रोज की तरह गुरुवार को भी बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. बस में 49 बच्चे सवार थे. ड्राइवर बच्चों को स्कूल पहुंचाने की जल्दी में था. वो अपने अंदाज में बेफिक्र होकर बस चला रहा था. बच्चे और ड्राइवर आगे होने वाली अनहोनी से अंजान थे.
इसी बीच फिल्मी स्टाइल में पीछे से बाइक पर सवार होकर एक युवक आया. उसने ओवरटेक कर बस को रोक लिया. फिर बस के ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे ड्राइविंग सीट से नीचे उतार दिया. और खुद बस को लेकर चल पड़ा. बस में सवार बच्चों को कुछ समझ में नहीं आया.
तभी कुछ दूर आगे जाकर बस एक दुकान से टकराकर रुक गई. बस का ड्राइवर भी पीछे से शोर मचाते हुए आ गया. ड्राइवर के शोर मचाने पर आस पास के लोग जमा हो गए. और मामला समझते ही भीड़ ने अपहरणकर्ता को धरदबोचा. फिर भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई की.
फिर इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद आरोपी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान भास्कर झा के रूप में की गई है. पुलिस भास्कर के पुराने रिकार्ड भी खंगाल रही है.
स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन बस के अपहरणकर्ता भास्कर झा का कहना है कि जब वो सड़क किनारे खड़ा था, तब बस से उसके कपड़े पर कीचड़ पड़ गया. इस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.
COMMENTS