नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के डिप्लोमैटिक एरिया में स्थित इटालियन रेस्त्रां पर हुए आतंकी हमले की स्थिति विकट बनी हुई है। शुक्रवार देर रात से रेस्त्रां में चल रहा बंधक संकट अबतक जारी है। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका हैं, जिसमें से दो इटैलियन नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आईएस से जुड़े संगठन ने ली है। इस बीच खबर है कि बांग्लादेश के सुरक्षाबलों ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षाबल रेस्तरां में दाखिल हो गए हैं।
रेस्त्रां में 9 की संख्या में घुसे आंतकियों ने करीब 60 लोगों को शुक्रवार रात से ही बंधक बनाकर रखा हुआ है। बंधकों में काफी लोग विदेशी मूल के हैं। इन बंधकों में से वो लगभग 20 को घायल कर चुके हैं, तो कईयों की जान भी ले चुके हैं, जिनमें से दो इटैलियन नागरिक हैं। डिप्लोमैटिक एरिया में मौजूद होली आर्टिसन बेकरी कैफे में 9 बंदूकधारियों ने 60 लोगों को बंधक बना लिया है। इनमें से 20 विदेशी हैं। इटली मूूल के एक दंपति की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई है।
ये कैफे विदेशी सैलानियों के बीच खासा लोकप्रिय है। बंदूकधारी ने फायरिंग की है। रेस्टोरेंट के अंदर से रह-रहकर ग्रेनेड फटने और फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। इस बीच बांग्लादेश सरकार ने आपात बैठक बुला ली है। बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने ट्विट कर बताया कि रेस्टोरेंट के बाहर 1 भारतीय भी खड़ा है। उसकी बेटी भी रेस्टोरेंट में बंधक है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत कुल 3 लोग घायल हुए हैं। हालांकि अभी ये भी साफ नहीं हो सका है कि हमलावर की संख्या कितनी है। घटनास्थल के आसपास 34 देशों के दूतावास हैं। रात 8.45 बजे ये हमला किया गया है। फिलहाल इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबरें नहीं हैं। भारतीय दूतावास के सभी लोग सुरक्षित हैं।
सभी हमलावर तेजी से फायरिंग करते हुए रेस्टोरेंट में घुस गए। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स पहुंची है। बताया जा रहा कि रेस्टोरेंट में मौजूद आतंकियों से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है। उनकी मांगें जानने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा कि हमलावरों के पास छोटे हथियार हैं।
An Indian man standing in front of Dhaka restaurant,where his daughter is 1 of the hostages.He wondered why no negotiations yet,3 hrs passed— taslima nasreen (@taslimanasreen) July 1, 2016
अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये आतंकवादी हमला है या फिर किसी सिरफिरे की करतूत। फिलहाल शुरुआती खबरों के मुताबिक कैफे में मौजूद शख्स फायरिंग कर रहा है। पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। हमले के वक्त मौके पर काफी संख्या में विदेशी हैं।
COMMENTS