राजधानी के लखनऊ में ईद को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है और देर शाम तक शहर के बाजारों में भीड़ देखी जा रही है. सबसे ज्यादा ग्राहकों की भीड़ कपड़ों की दुकानों पर देखी जा रही है. रेडीमेड कपड़े ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं.
जहां लड़कियों में मस्तानी ड्रेस को लेकर खासा क्रेज है तो पुरुषों के बीच पठानी कुर्ते और अलीगढ़ के कुर्ते-पायजामे की मांग बढ़ गई है. महिलाओं द्वारा करांची सूट और बनारसी लहंगा भी पसंद किया जा रहा है. शहर के नक्खास चौक, अमीनाबाद नजर बाजार और पुराने बाजार में रोजा से ज्यादा भीड़ देखा जा सकता है.
वहीं गहनों की दुकानों में भी महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इसके साथ ही मिठाइयों और अन्य खाने-पीने के सामान की दुकानों में भी भीड़ बढ़ने लगी है. ईद के लिये खास तौर से लोग किमामी, रूमाली और लछा सेवइयां खरीद रहे हैं.
शहर के नक्खास चौक, अमीनाबाद नजर बाजार और पुराने बाजार में एक से बढ़कर एक सेवइयों की भरमार है.
COMMENTS