अगर आपको अपने घर के लिए पौधे चाहिए. तो किसी नर्सरी में जाने की जरूरत नहीं. बस फोन से एक नंबर डॉयल कीजिए और पौधा आपके घर पहुंच जाएगा. वो भी फ्री में. साथ ही आपको ये भी पता चले कि फोन घुमाने का भी कोई चार्ज नहीं लगेगा. तो फिर आप कह उठेंगे. अरे वाह. ये सुविधा शुरू की है पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने.
पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए ही है ये सेवा
आपको सिर्फ एक फोन करना पड़ा और पौधे आपके घर पहुंच गया. लेकिन ये फायदा सिर्फ पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ही है. भले ही एमसीडी का ये प्लान पूर्वी दिल्ली में ग्रीनरी बढ़ाने को लेकर हो. लेकिन बीजेपी का निशाना तो एमसीडी चुनाव है.
एमसीडी चुनाव हैं निशाना
अपने इस नए आइडिये के जरिए बीजेपी लोगों का वोट अपनी तरफ खींचना चाहती है. इसकी शुरुआत पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी ने की है. पूर्वी दिल्ली में अबतक 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं.
ज्यादा से ज्याद लोगों तक है पहुंच बनाना
इस योजना के तहत पूर्वी दिल्ली में पार्क, स्कूल और डिस्पेंसरी के साथ-साथ सार्वजिनक स्थानों पर लगाए जा रहे हैं. भले ही बीजेपी शासित एमसीडी पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधा रोपण कर रही है. लेकिन इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनानी है.
हेल्पलाइन नंबर किया है जारी
भले ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही हो. लेकिन इस इलाके में रहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की पूरी तैयारी है. एमसीडी ने इसके लिए एक हेल्पलाइन भी जारी किया है जिसका नंबर है 1553031.
ऑर्डर प्लेस होते ही पौधा आपके घर
इस नंबर पर फोन कर लोग अपने घर का पता और पौधों की संख्या लिखवा सकते हैं. जैसे ही अपने ऑर्डर प्लेस किया वैसे ही एमसीडी के कर्मचारी आपके घर पौधे लेकर पहुंच जाएंगे. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्टैडिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी का कहना है कि इसका मकसद है. जिस तरह से दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 50 प्रतिशत बिजली माफ किया है. और 20000 हजार लीटर पानी फ्री. उसी की तर्ज पर बीजेपी शासित पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने नया आइडिया फ्लोट किया है. जिसमें लोगों को फ्री में पौधा दिया जा रहा है.
COMMENTS