हुंडई मोटर इंडिया के हैचबैक मॉडल आई20 की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 10 लाख इकाइयां बिक चुकी हैं। कंपनी ने आई20 को 2008 में भारत में पेश किया था।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईके. कू ने आज एक बयान में कहा कि हुंदै आई20 की वैश्विक अपील बनी हुई है और इसने बिक्री के मामले में ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया है।
हुंडई आई20 ब्रांड के तहत ही एलीट आई20 और आई20 एक्टिव की भी बिक्री करती है। हुंडई ने कहा कि उसने एलीट आई20 की 7,57,035 इकाई और आई20 एक्टिव की 2,22,044 कारों की बिक्री है। हुंडई देश की सबसे बड़ी कार निर्यातक है और दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है।
COMMENTS