घूस लेने के आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता को बिहार सरकार ने बुधवार को निलंबित कर दिया. उनको बिहार राज्य निगरानी ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. ट्रेनिंग के बाद यह उनकी पहली पोस्टिंग थी.
जानकारी के मुताबिक, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि रिश्वत लेने के आरोपी मोहनिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. पुलिस हिरासत में 48 घंटे से अधिक रहने के कारण उनपर यह कार्रवाई की गई है.
बताते चलें कि गुप्ता 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. निगरानी ब्यूरो की एक टीम ने 12 जुलाई को रिश्वत लेने के आरोप में जितेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया था. उन पर ओवरलोडेड ट्रक छोड़ने के लिए 80 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. वर्तमान में वह पटना के बेउर जेल में बंद हैं.
COMMENTS