गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि गुजरात में दमन का माहौल है. यहां लोगों को मारा-पीटा जा रहा है, धमकाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा, 'दलित समाज के बच्चों से मेरी विनती है कि आप आत्महत्या की कोशिश न करें, हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी.'
अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को ऊना के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आ रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने भी ऊना मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने कहा, 'जो वीडियो हिंदुस्तान ने देखा था, वो मैंने भी देखा था. आज में परिवार के सदस्यों से मिला. बच्चों की मां को भी मिला. माता-पिता ने कहा कि हमें यहां मोदी जी के गुजरात में पीटा जाता है, कुचला जाता है और दबाया जाता है.
राहुल बोले- ये विचारधाराओं की लड़ाई
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'ये विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ गांधी जी, नेहरू जी, सरदार पटेल हैं तो दूसरी तरफ आरएसएस, गोवलकर और नरेंद्र मोदी. यहां पर भी जो भी इस विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाता है, जो भी बड़े कॉरपोरेट के साथ लड़ता है, उसे दबा दिया जाता है, कुचला जाता है. कांग्रेस पार्टी गुजरात की जनता के साथ खड़ी है. हम इस विचारधारा को हटाकर रहेंगे.'
.@ArvindKejriwal appeals to all sections of Gujarat to come together against atrocities of central govt on Dalits. pic.twitter.com/RHZV8C0MDQ— Aam Aadmi Party- AAP (@AamAadmiParty) July 21, 2016
केजरीवाल आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवकों से मिलेंगे
राहुल के बाद शुक्रवार को केजरीवाल ऊना के पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर जाएंगे. वे ऐसे दलित युवाओं से भी मिलेंगे, जिन्होंने इस दलित कांड के दौरान जहर पिया. वैसे केजरीवाल इससे पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के समर्थन में भी वीडियो जारी कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने का पहले ही ऐलान कर चुकी है.
COMMENTS