स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बहुजन समाज पार्टी को एक और झटका लगा हैं. बसपा नेता आरके चौधरी ने पार्टी ने इस्तीफा दे दिया है. स्वामी की तरह ही चौधरी ने भी बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
पहले पार्टी से निकाला गया था
चौधरी को पहले भी बीएसपी से निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा कि पार्टी के बदलते रवैये में मैं फिट नहीं हूं, इसलिए मैं बसपा से अलग हो गया. पहले मुझे पहले निकाला गया था, अब मैं खुद पार्टी छोड़ रहा हूं. चौधरी ने कहा, 'मेरे सामने वापसी का प्रस्ताव रखा गया था, 2 साल पहले मैं पार्टी में वापस गया था. ये मेरी गलती थी कि मैं पार्टी में वापस गया.'
'माया की वोट बैंक पर नजर'
उन्होंने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा, 'कांशीराम के जाने के बाद माया की नजर सिर्फ वोट पर है. उन्होंने टिकट बेचना शुरू कर दिया है. पार्टी के टिकट की बिक्री हो रही है. माया का काफिला अब आगे बढ़ने वाला नहीं है.'
COMMENTS