प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के अपने अफ्रीका दौरे से लौटने के तुरंत बाद मंगलवार को कश्मीर के हालात की समीक्षा करेंगे. कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
कश्मीर हिंसा में जा चुकी है 30 जानें
केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को वानी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में पैदा हुई हालत का ब्योरा दिया जाएगा. वानी के मारे जाने की खबर के बाद भड़की हिंसा में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.
केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को वानी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में पैदा हुई हालत का ब्योरा दिया जाएगा. वानी के मारे जाने की खबर के बाद भड़की हिंसा में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.
अफ्रीका दौरा छोड़कर लौटे अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री के दौरे में उनके साथ थे. वह अपनी यात्रा में कटौती कर सोमवार को दिल्ली लौट आए और गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री के दौरे में उनके साथ थे. वह अपनी यात्रा में कटौती कर सोमवार को दिल्ली लौट आए और गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
पाकिस्तानी प्रोपगैंडा के जवाब पर भी होगा विचार
पीएम मोदी सुबह यहां पहुंचने के कुछ ही देर के बाद करीब 10 बजे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में कश्मीर हिंसा मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से सामने आए प्रोपगैंडा पर भी चर्चा होगी.
पीएम मोदी सुबह यहां पहुंचने के कुछ ही देर के बाद करीब 10 बजे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में कश्मीर हिंसा मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से सामने आए प्रोपगैंडा पर भी चर्चा होगी.
COMMENTS