गुरुग्राम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार दोपहर तक करीब 18 घंटे लगे लंबे जाम की गाज गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर पर गिरी है। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क का तबादला कर दिया गया है। नवदीप सिंह विर्क को रोहतक रेंज का इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बनाया गया है। विर्क की जगह संदीप खिरवार लेंगे यानी गुरुग्राम के नए पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार बनाए गए हैं। संदीप खिरवार रोहतक रेंज के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस थे।
वहीं आज जाम से गुरुग्राम की जनता को राहत मिली हैं। इससे पहले जब गुरुग्राम में महाजाम पर हाहाकार मचने लगा तब पुलिस और प्रशासन को होश आया और आननफानन में जाम खुलवाने की कोशिश शुरू हुई, लेकिन तब तक हालात बहुत बिगड़ चुके थे। गुरुग्राम पुलिस के अफसर लगातार दावा करते रहे कि जल्द ही जाम से निजात मिल जाएगी, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक गुरुग्राम में गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आईं।
जाम से सबसे बुरा हाल होंडा चौक, मानेसर, सोहना, सुभाष चौक, एनएच 8 जैसे इलाकों में था। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम बादशाहपुर के पास बरसाती पानी से उफनता नाला टूट गया और उसका पानी एक्सप्रेस वे पर बहने लगा। देखते ही देखते सोहना रोड से एनएच 8 तक और शहर के सभी मुख्य इलाकों में पानी भर गया।
COMMENTS