इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में चुनाव पास आते ही पोस्टर वार तेज हो गया है। अब इलाहाबाद में एक ऐसा पोस्टर सामने आया है, जिसमें मायावाती को शूर्पणखा और बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को दुर्गा रुप में दिखाया गया है। इससे पहले इलाहाबाद में सोनिया गांधी पर भी पोस्टर लगाए गए थे।
इलाहाबाद के सिविल लाइन में लगे इस पोस्टर में लिखा है कि ‘बेटी के सम्मान में समाज उतरा मैदान में’। दरअसल, ये पोस्टर आरक्षण मुक्त महासंग्राम नाम के एक संगठन की तरफ से अनुराग शुक्ला नाम के छात्र नेता ने लगाया है। इस पोस्टर में मायावती, नसीमुद्दीन सिद्दिकी पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा गया है।
इस पोस्टर में मायावती के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर को लक्ष्मण बताया गया है और उनकी पत्नी स्वाति सिंह को दुर्गा बताया गया है। यूपी के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को राम बताया है।
पोस्टर के माध्यम से मायावती पर निशाना साधते हुए उन्हें शूर्पणखा कहा गया है। वहीं बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को रावण बताया गया है। बसपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद को पोस्टर में विभीषण कहा गया है। इस पोस्टर में बसपा की बुराई और बीजेपी की तारीफ की गई है।
COMMENTS