जयपुर: जोधपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ काला हिरण और चिंकारा शिकार के मामले पर सोमवार को फैसले सुना सकता है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
सलमान ने निचली अदालत से मिली सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। निचली अदालत ने सलमान को शिकार के दो अलग-अलग मामलों में क्रमश: एक साल और पांच साल की सजा सुनाई थी।
हाईकोर्ट ने मामले पर मई के आखिरी सप्ताह में सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट अगर निचली अदालत के फैसले को कायम रखता है तो सलमान को फिर से जोधपुर सेंट्रल जेल में जाना होगा।
अवैध शिकार के दो अलग-अलग मामलों में सलमान के अलावा सात अन्य आरोपी भी शामिल हैं। जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड़ में 26 सितंबर, 1998 को और इसी इलाके के घोड़ा फार्म्स में 28 सितंबर, 1998 को यह अवैध शिकार किए गए थे।
सलमान उस समय जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे। सलमान इस मामले में इससे पहले जोधपुर जेल जा चुके हैं। सूत्रों ने बताया, 'सलमान की बहन अलवीरा जोधपुर पहुंच चुकी हैं और रविवार की देर शाम वह सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत से मुलाकात कर सकती हैं।'
COMMENTS