बिहार में सीवान के बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को हाजीपुर जीआरपी ने रविवार अहले सुबह छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वे अप पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी टू बोगी ए-1 में सफर कर रहे थे. उनके बगल के बर्थ पर अपने पिता के साथ सफर कर रही 12 साल एक लड़की ने एमएलसी पर छेड़खानी का आरोप लगाया.
इस मामले में एमएलसी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. बीजेपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए एमलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. पांडेय ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि वो अपना चार्जर निकाल रहे थे तभी लड़की ने शोर मचा दिया.
जीआरपी थाना में बैठाए गए एमएलसी पांडेय
घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय स्टेशन के पास की है. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही जीआरपी ने हाजीपुर-जीआरपी थानाध्यक्ष संजय सिंह को सूचना दी. इस सूचना पर जीआरपी में हड़कंप मच गया. ट्रेन के हाजीपुर में रुकते ही एमएलसी को बोगी से उतारकर जीआरपी थाने में लाया गया. हालांकि एमएलसी ने छेड़खानी से इंकार किया है.
Bihar: BJP MLC Tunna Pandey was arrested for molesting a girl onboard a train while she was sleeping. Pandey has, however,denied allegations— ANI (@ANI_news) July 24, 2016
अप पूर्वांचल एक्सप्रेस में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के रहने वाले और थाईलैंड में व्यवसाय करने वाले विजय प्रकाश पांडेय अपनी बेटी और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ अप पूर्वांचल एक्सप्रेस की एसी टू बोगी ए-1 में सफर कर रहे थे. वे हावड़ा से गोरखपुर जा रहे थे. उसी बोगी में एमएलसी टुन्ना पांडेय दुर्गापुर में सवार हुए और अपने बर्थ नंबर 43 पर सो गए.
लड़की के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
ट्रेन के हाजीपुर आने के पहले सराय स्टेशन के पास पांडेय ने बर्थ नंबर 46 पर सो रही 12 साल की लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की का कहना है कि वह सो रही थी. वह अचानक हड़बड़ा कर उठी और चिल्लाई. उसने पिता को घटना के बारे में बताया. लड़की के पिता ने तुरंत ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को पूरे मामले की जानकारी दी.
पांडेय ने कहा- लाइट जलाकर चार्जर निकाल रहा था
इधर हाजीपुर जीआरपी थाने में हिरासत में लिए गए एमएलसी टुन्ना पांडेय का कहना है कि वह मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगा रहे थे और उन्होंने लाइट भी जलाई थी. बर्थ पर रखे बैग को हटाने में वह लड़की जग गई और चिल्लाने लगी. फिलहाल जीआरपी मामले की जांच कर रही है.
COMMENTS