नई दिल्ली: 2017 के यूपी चुनाव के मद्देनजर सियासत धीरे-धीरे गरमाती नजर आ रही है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में पोस्टर वार का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर सामने आया है जो विवादों को तूल दे सकता है। गोरखपुर में ईद के मौके पर पर बीजेपी की अल्पसंख्यक इकाई ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ को हनुमान के रूप में दिखाया गया। पोस्टर में हनुमान रूपी योगी पहाड़ की जगह हाथ में राम मंदिर उठाए हुए हैं।
Gorakhpur,poster war:BJP minority wing poster shows Yogi Adityanath as Lord Hanuman with proposed Ram Mandir in hand pic.twitter.com/OIl0hU1HAy— ANI UP (@ANINewsUP) July 8, 2016
पोस्टर में लिखा है, 'सारा यूपी डोल रहा है, योगी-योगी बोल रहा है। 2017 में योगी आएंगे, राम मंदिर बनवाएंगे। मुस्लिम समाज मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।' गौर हो कि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या, अमित शाह, प्रियंका गांधी, नीतीश कुमार और अन्य लोगों के विवादित पोस्टर जारी हो चुके हैं।
COMMENTS