काठमांडो: नेपाल में दो अलग अलग बस दुर्घटनाओं में आज कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 43 अन्य घायल हुए। पहली दुर्घटना तब हुई जब 85 यात्रियों को लेकर काठमांडो से कात्तिके देवराली जा रही बस कावरे में बिरता देवराली सात में दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
जिला पुलिस कार्यालय कावरे के अनुसार, हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हादसे में 43 अन्य लोग घायल हुए। विदेश मंत्रालय के अनुसार, नेपाली सेना का एक हेलीकाप्टर 15 घायल यात्रियों को इलाज के लिए काठमांडो लेकर आया।
एक चश्मदीद ने कहा कि बस के मलबे में कई यात्री दब गये।प्रधानमंत्री प्रचंड ने सरकारी निकायों सहित अन्य पक्षों से बचाव कार्य तेज करने को कहा। दूसरी दुर्घटना में, एक यात्री बस सिद्धेश्वर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार लोगों के मौके पर ही मौत हो गई। बस धानगढी से बजहांग जिले की तरफ जा रही थी।
COMMENTS