नई दिल्ली: अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म मारधाड़ वाले सीन्स से भरपूर होगी. आपको बता दें कि बुल्गारिया के बाल्कन पहाड़ों के दर्शनीय स्थलों, उत्तराखंड और हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग हुई है.
दर्शकों को फिल्म में मनोहर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे. अजय ने ट्वीट कर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी. उन्होनें ट्विटर पर लिखा, ‘ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय.’
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि फिल्म में अजय देवगन भगवान शिव से प्रेरित एक संरक्षक, पालक और विनाशक की भूमिका में नज़र आएंगे. अजय द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म में सायशा सहगल भी प्रमुख भूमिका में हैं. इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म से पोलैंड की अभिनेत्री एरिका बॉलीवुड में अपना कदम रखेंगी. यह फिल्म दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
COMMENTS