लखनऊ. बस स्टेशनों पर संचालित कैंटिन से खाने का सामान खरीदना आप के लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि ये कैंटीन संचालक अपनी कमाई कनरे के चक्कर में आप को एक्सपायरी समान थमा देते है जिसके सेवन से आप बीमार भी पड़ सकते हैं। इसके चलते पत्रिका उत्तर प्रदेश आप को ये राय दे रही है कि बस स्टेशन या अन्य जगहों से भी सामान खरीदने से पहले आप समान की एक्सपायरी जरूर चेक कर ले। ये आप की सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं।
आप की जनाकारी के लिए बता दें कि राजधानी के चारबाग स्थित बस स्टॉप पर मौजूद कैंटीनों पर एक्सपायरी उत्पादों की बिक्री हो रही है। यात्रियों के विरोध करने पर कैंटीन संचालक भूल मानकर सामान वापस ले लेते हैं लेकिन अगर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो उसे एक्सपायरी माल ही पकड़ा दिया जाता है। कैंटीन संचालक इस बात की भी परवाह नहीं करते कि उनकी इस हरकत से किसी की जान भी जा सकती हैं। सूत्रों के अऩुसार चारबाग बस स्टॉप पर स्थित पराग की कैंटीन पर शनिवार को एक यात्री कौशलेंद्र सिंह ने अपने चार मित्रों के खाने के लिए छेने की खीर खरीदी। जिसके लिए खीर की कीमत भी यात्री ने दुकानदार को चुका दी।
दुकानदार को पैसे चुकाने के बाद जैसे ही यात्री कौशलेंद्र ने खीर की पैकिंग पर तारीख देखी तो उसके होश उड़ गये। खीर की मियाद एक दिन पहले ही समाप्त हो चुकी थी बावजूद इसके दुकानदार ने यात्री को एक्सपायर खीर थमा दी। कौशलेंद्र ने तत्काल वापस कैंटीन पर जाकर खीर वापस लौटाने का प्रयास किया लेकिन उनके मुताबिक दुकानदार मानने को तैयार नहीं था।
जिसके बाद कहासुनी होने लगी जिससे वहां पर और भी यात्री इकट्टा हो गए। जिसके बाद वहां पर उपस्थि सभी यात्रियों ने एक्सपायरी डेट का सामान बेचने पर नाराजगी जताई। जिसके बाद मामले को गंभीर होता देख कैंटीन संचालक ने इसे भूलवश देने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ा।
कौशलेंद्र ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत बस स्टेशन मैनेजर से की है उन्होंने मामले की जांच कराने की बात की है। बस अड्डे के सूत्रों के मुताबिक यहां पर जितने भी स्टॉल है वहां पर तय कीमत से ज्यादा यात्रियों से वसूल की जाती है। इतना ही नहीं अगर कोई अनपढ़ यात्री है जो एक्सपायरी डेट बगैरह पर ध्यान नहीं देता है उसे दुकानदार रिजेक्टेड माल थमाकर कमाई कर लेते हैं
COMMENTS