पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशोक कालोनी निवासी सुदेश साहनी पत्नी यशपाल साहनी का पंजाब एंड सिंध बैंक के लॉकर से 600 ग्राम (60 तोला) सोना गायब हो गया।
सोना गायब होने की जानकारी उन्हें तब पता चला, जब वह बैंक पहुंचकर लॉकर खोला। लॉकर से सोना गायब होने पर पीड़िता ने सुनगढ़ी थाने में बैंक प्रबंधक व स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में बताया कि सुदेश साहनी पति यशपाल साहनी का गैस चौराहा स्थित पंजाब एंड सिन्ध बैंक करीब 40 वर्ष पुराना खाता है। इसी बैंक में लॉकर भी है।
सुदेश साहनी मंगलवार को पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंची और बैंक अधिकारियों की अनुमति से लॉकर खोला। लॉकर खोलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लॉकर में रखा सारा सामान गायब था। पीड़िता ने बताया कि 11 अगस्त एक व्यापारी के लॉकर से जब सोना गायब होने की सूचना मिली थी तो उन्होंने उसी दिन लॉकर खोलकर सोना चेक किया था। उस समय लॉकर में सारा सामान सुरक्षित रखा था।
अभी पांच दिन बाद मंगलवार को जब पीड़िता अपने जेवरात लेने पहुंची तो लॉकर में रखा सारा सामान गायब था। पीड़िता ने बताया कि लॉकर में दो एफडीआर भी रखी थी जो बैंक अधिकारी के सामने पड़ी हुई पाई गई।
सुनगढ़ी इंस्पेक्टर अतुल प्रधान ने बताया कि गैस चौराहा स्थित पंजाब एंड सिन्ध बैंक में मंगलवार को दूसरी बार सोना गायब होने की सूचना मिली है। मैंने भी बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। परिजनों के मुताबित लॉकर से 60 तोला सोना गायब हुआ है। बैंक प्रबंधक व स्टाफ के खिलाफ तहरीर मिल गई है। बैंक प्रबधक व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
COMMENTS