हैदराबाद : टेलीविजन के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने श्रीलंकन ब्यूटी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से शादी कर ली है। जी हां, आपको सुनकर झटका जरूर लगेगा लेकिन दोनों के शादी के जोड़े में तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी यही समझेगें की दोनों की शादी हो चुकी है।
अगर अब तक आपको समझ नहीं आया तो हम सबकुछ साफ कर देते हैं। दरअसल, कपिल शर्मा और जैकलीन ने शादी तो की लेकिन असल में नहीं बल्कि कैमरे के सामने। जैकलीन ने यह शादी कपिल के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर की है। वैसे कपिल ने शो पर सिर्फ जैकलीन के साथ शादी ही नहीं की बल्कि मां से आशीर्वाद भी लिया। जैकलीन अपनी आने वाली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' का प्रमोशन करने कपिल के शो पर पहुंची थी।
कपिल के शो में टाइगर और जैकलीन के अलावा, फिल्म 'अ फ्लाइंग जट' के डायरेक्टर रेमो डिसूजा पत्नी लिजेल डिसूजा के साथ पहुंचे थे। वे शो में संतोष (कीकू शारदा) को रिक्शा की सवारी कराते नजर आए। शूटिंग के दौरान जहां डॉ. मशहूर गुलाटी (सुनील ग्रोवर) ने अपने फनी अंदाज से सबको हंसाया। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू को डांस करते देखा गया।
COMMENTS