पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरक्षा के नाम पर फसाद करने वालों को कल कड़ी चेतावनी दी थी. कल दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम "टाऊन हॉल " में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुझे गो रक्षा के नाम पर हिंसा फैलाने वालों पर गुस्सा आता है. उधर प्रधानमंत्री के इस बयान पर आज राजद सुप्रीमों लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को अच्छे से समझ में आ गयी कि गाय दूध देती है, वोट नहीं. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि नागपुर वालों, यह सत्य की विजय और पाखंड की पराजय है.
लगता है मेरे द्वारा दो दिन पहले कही गई बात मोदी जी को अच्छे से समझ में आ गयी कि गाय दूध देती है, वोट नहीं. और समझ भी क्यों ना आये, गौमाता इनकी सरकार बनवाना तो दुर, बनी बनाई सरकारों को हिला रही है. ये हमारी जीत और उनकी हार है.मोदी जी आपने कल कहा कि," गाय के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है, 80 फीसदी गौरक्षक गौरखधंधा करते हैं, दिन में गौरक्षक का चौला ओढ लेते हैं और रात में अपराध. ऐसे लोगों के डोजियर तैयार कीजिए तो पता चल जायेगा'.
आप प्रधानमंत्री है, करवाइये डोजियर तैयार
किस राज्य में, किसके राज में, किसकी सरकार में यह गुंडागर्दी हो रही है?
क्यों हो रही है? किसके कहने से हो रही है?
कौन कर रहा है?किसलिये कर रहा है?
जहां हो रहा है वहाँ जंगलराज घोषित किजिए या करवाये.
गौमाता के नाम पर बेवकूफ बनाने चले थे, अब दाँव उल्टा पड़ गया तो भाषा बदल रही है. जनता सब जानती है. देखिये आप लोग बिहार चुनाव में कैसे बड़े-बड़े विज्ञापन निकालते थे. ये उन विज्ञापनों की परकाष्ठा थी कि चुनाव में दाल नहीं गली. हाँ, अब आपका दल जरूर गल जायेगा.
COMMENTS