सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा रक्षाबंधन के त्योहार पर काफी खुश नजर आईं. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके चेहरे की स्माइल देखते ही बन रही है. तस्वीर में सलमान के हाथों में भी बहुत सी राखियां नजर आ रही हैं. सभी जानते हैं कि सलमान अपनी बहनों से कितना प्यार करते हैं, चाहे वो अलवीरा हो, अर्पिता हो या श्वेता.
हाल ही में श्वेता अपनी निजी जिंदगी में बुरे दौर से गुजर चुकी हैं. पुलकित सम्राट से शादी के एक साल बाद ही अलग होने पर उन्हें गहरा धक्का लगा था. लेकिन सलमान के साथ खुशी के इन पलों को श्वेता ने खूब एन्जॉय किया होगा.
COMMENTS