नई दिल्ली: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में कपड़ा मंत्रालय की मंत्री बनी मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक नया ट्रेंड शुरू किया है. भारतीय बुनकरों के समर्थन के लिए शुरु किए गए सोशल मीडिया कैम्पेन के तहत सोमवार को #IWearHandloom ट्रेंड शुरू किया गया.
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं भारतीय बुनकरों का समर्थन करती हूं. बिहार के बुनकरों द्वारा हाथ से बुने गए सिल्क साड़ी में यह मेरा #IWearHandloom लुक है. आप भी अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने 5 दोस्तों को टैग करें.'
फोटो शेयर करने से पहले स्मृति ने ट्वीट किया, 'भारतीय हाथकरगा भारत की संस्कृति और विरासत की पहचान हैं. अपनी परंपराओं को आगे ले जाने के लिए इसे पहनिए और देश के 43 लाख बुनकरों और उनके परिवारों को समर्थन दीजिए.' उन्होंने अपने ट्वीट में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुदुच्चेरी की राज्यपाल किरण बेदी को टैग किया.
स्मृति के इस ट्वीट को अब तक छह हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 3 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं.
I support Indian weavers, here's my #IWearHandloom look - Handwoven Silk from Bihar. Share your look & tag 5 people pic.twitter.com/1NOuueJ0mS— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 1, 2016
इस ट्वीट के करीब एक घंटे बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जवाब देते हुए कपड़ा मंत्रालय और स्मृति ईरानी की इस पहल की तारीफ की.
#IWearHandloom - A nice initiative by .@TexMinIndia to spread the importance of textile & handloom sector! pic.twitter.com/LlI4DKwrqV— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 1, 2016
कुछ देर बाद, फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी हैंडलूम कपड़ों में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा, 'मैं भारतीय बुनकरों का समर्थन करती हूं, महाराष्ट्र के जनजातीय शिल्प के कपड़ों में मेरा #IWearHandloom फोटो.'
I support Indian https://t.co/dqrSD4taCu's my #IWearHandloom look-Warli Design from Mah Tribal Craft @smritiirani pic.twitter.com/wzYS94EE7H— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) August 1, 2016
COMMENTS