नई दिल्ली : मंगलवार को वाराणसी में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कंधे में पहुंचे जख्म का सफल इलाज किया गया। अब उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।गंगाराम अस्पताल ने आज बताया कि उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी मापदंडों में सुधार नजर आ रहा है और उन्हें शीघ्र ही आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किया जाएगा। सोनिया गांधी को बुधवार दोपहर आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल से गंगाराम अस्पताल में भेजा गया था। मंगलवार को आधी रात को वाराणसी से यहां पहुंचने के शीघ्र बाद सोनिया को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया था।
सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष (प्रबंधन बोर्ड) डॉ. डीएस राणा द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है, ‘सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी मापदंडों में सुधार नजर आ रहा है और उन्हें शीघ्र ही आईसीयू से स्थानांतरित किया जाएगा।’
बुलेटिन में कहा गया, ‘अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कंधा विशेषज्ञों मुम्बई के डॉ. संजय देसाई और सर गंगाराम अस्पताल के डॉ. प्रतीक गुप्ता की एक टीम ने उनके कंधे के जख्म का सफल इलाज किया। उनमें तेजी से सुधार हो रहा है।’ सूत्रों के अनुसार वह एक हफ्ते अस्पताल में रूक सकती हैं। सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल के हृदयरोग विभाग के डॉ. अरूप बसु और उनकी टीम की देखभाल में भर्ती किया गया था।
COMMENTS