नई दिल्ली। जैन मुनि तरुण सागर पर सिंगर विशाल डडलानी के आपत्तिजनक ट्वीट पर जैन समुदाय ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जैन मुनि के अपमान और जैन समुदाय की भावनाओं को आहत करने पर जब खुद तरुण सागर से बात की गई तो उन्होंने इसे अनुयायियों का गुस्सा बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके मन में किसी बात को लेकर नाराजगी थी ही नहीं लेकिन फिर भी उन्होंने टिप्पणी करने वाले नेता को माफी दे दी।
तरुण सागर ने कहा कि सतेंद्र जैन खुद उनके पास आए थे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने आपके खिलाफ टिप्पणी की इसके लिए हम माफी चाहते हैं। मैं नाराज था ही नहीं तो माफी का सवाल ही नहीं उठता। मैंने फिर भी माफ कर दिया लेकिन मेरे अनुयायियों में गुस्सा है और वो प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिसने टिप्पणी की, उसे पता ही नहीं है कि जैन दिगंबर मुनि क्या होता है?
Met Muni Shri Tarun Sagar Ji. He has already forgiven ¬hing in his heart against anyone pic.twitter.com/EGrK7gNAKv— Satyendar Jain (@SatyendarJain) 29 August 2016
जैन मुनि ने आगे कहा कि मेरे प्रवचन विधानसभा में करवाने के लिए हिम्मत चाहिए। खट्टर सरकार ने हिम्मत दिखाई। मेरे प्रवचन करवाने से भगवाकरण नहीं शुद्धिकरण होता है। विधानसभा और लोकसभा में प्रवचन होने चाहिए, सबसे खतरनाक लोग वहीं रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली विधानसभा में पहले कार्यक्रम तय किया फिर रद्द कर दिया। हां, केजरीवाल ने अपने घर बुलाया, स्पीकर ने भी अपने घर बुलाया, विधानसभा में ना बुलाने के पीछे उनकी कोई राजनीतिक वजह हो सकती है।
उन्होंने कहा कि मुझे बुलाने के लिए हिम्मत चाहिए। जिनमें हिम्मत नहीं वो क्या मुझे बुलाएंगे।
COMMENTS