नई दिल्ली। बीएमसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पहले बीएमसी में भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी को किए ट्वीट को लेकर कपिल मुश्किलों में पड़ गए थे तो वहीं सोमवार को मुंबई के अंधेरी इलाके के एक तहसीलदार ने उनपर एक और एफआईआर दर्ज करवा दी है।
कपिल पर Environment Protection Act के उल्लंघन यानि संरक्षित पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का संगीन इल्जाम लगाया गया है। हफ्ते भर के अंदर कपिल पर ये दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है क्योंकि इससे पहले अवैध निर्माण के केस में उनपर और अभिनेता इरफान खान पर भी केस हो चुका है।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने मुंबई के बीएमसी में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है और प्रधानमंत्री के चुनावी वादे पर सवाल भी उठाया है। कपिल ने रिश्वतखोरी की शिकायत के लिए टिवटर का सहारा लिया और प्रधानमंत्री मोदी को टैग भी किया है।
COMMENTS