वियंतियन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का ‘पुरजोर समर्थन’ करने की बात यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कही और दोनों नेताओं ने असैन्य परमाणु सहयोग और जलवायु परिवर्तन से लड़ने सहित सामरिक भागीदारी को मजबूत करने पर चर्चा की।
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के इतर ओबामा के साथ बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत-अमेरिका संबंधों पर अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ विस्तार से चर्चा हुई।’ पिछले दो वर्षों में दोनों नेताओं की यह आठवीं मुलाकात है। बैठक का ब्यौरा देते हुए व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया, ‘अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती के मजबूत बंधन की पुष्टि करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह :एनएसजी: में भारत की सदस्यता का अमेरिका पुरजोर समर्थन करता है।’
48 सदस्यीय इस समूह में भारत की सदस्यता के लिए अमेरिका प्रमुख भूमिका निभा रहा है। जून में एनएसजी के पूर्ण सत्र में चीन ने नयी दिल्ली के प्रयासों पर कुठाराघात किया था। अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं ने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत होती सहभागिता के महत्व का जिक्र किया और साथ ही क्षेत्र में साझीदारी के महत्व पर भी चर्चा की।
COMMENTS