आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है तो हल्का झटका लगा है. जहां एक तरफ पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ डीजल की कीमतें 31 पैसे प्रति लीटर कम कर दी गई है. नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी.
नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 62.51 रुपये और डीजल 54.28 रुपये हो जाएगा. इसके पहले पेट्रोल के दाम में 3.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.
तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद ऐलान
गौरतलब है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं. जिसके बाद लगातार कटौती के बाद दामों में इजाफा किया गया है.
COMMENTS