कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उत्तरप्रदेश यात्रा का काफिला शनिवार को मध्य प्रदेश के झांसी पहुंचा। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित की चाहे कितनी भी बड़ी-बड़ी बातें कर लें, लेकिन हकीकत में उनके शासन में किसान त्रस्त हैं और खुद मोदी मस्त हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय मोदी ने अपने भाषणों में दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। इतना ही नहीं, उन्होंने आम जनता के खाते में 15 लाख रुपये भेजने का भी वादा किया था। इन वादों का क्या हुआ?
वहीं जनसभा में राहुल ने ये भी कहा कि यदि उनकी पार्टी केंद्र या उत्तर प्रदेश में सत्ता में आती है तो दस दिन के बाद किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
इसके अवाला उन्होंने कहा कि मोदी ने उद्योगपतियों का 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, लेकिन कर्ज से दबे किसानों की उन्हें कोई फिक्र नहीं है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों और गरीबों के हित में काम करती रही है, जबकि भाजपा केवल उद्योगपतियों और अमीरों के लिए काम करती है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का अमेरिका और चीन पर पूरा ध्यान है, लेकिन देश पर उनका जरा भी ध्यान नहीं है। देश की जनता परेशान होती है तो हो। उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा की कथनी और करनी में कितना अंतर है, इसे देश की जनता समझने लगी है।
COMMENTS