
हालांकि प्रियंका की स्थायी रूप से लॉस एंजिलिस में बसने की कोई योजना नही है। प्रियंका ने टवीटर पर लिखा है, ‘मैं इस तरह की खबरों से कई बार दो चार होती हूं, मैं न्यूयॉर्क में क्वांटिको की शूटिंग कर रही हूं। लॉस एंजिल्स में बसने की कोई योजना नही है।’ फिल्म और टीवी सीरीज के साथ-साथ प्रियंका अमेरिका में पत्रिकाओं के कवर पर और अवॉर्ड समारोहों में भी नजर आ रही हैं।
COMMENTS