लखनऊ : उत्तर प्रदेश में किसान महायात्रा पर निकले राहुल गांधी जब सोमवार को सीतापुर पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। सीतापुर जिले में आज एक रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर सोमवार को एक युवक ने जूता फेंक दिया। जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि सीतापुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ।
राहुल सीतापुर के शांतिनगर मुहल्ले से जैसे ही रोड शो के लिए पहुंचे, हरिओम शर्मा नाम के युवक ने ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कुछ दूरी से उन पर जूता फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, रोड शो के दौरान राहुल गांधी जब अपने वाहन की छत से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तभी नीचे मौजूद एक व्यक्ति ने उनकी तरफ जूता उछाल दिया। हालांकि, जूता उनके ठीक बगल से गुजर गया और उन्हें कोई चोट नहीं आई। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति नजर आई।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए सिटी थाने ले गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने राहुल पर यह कहते हुए जूता फेंका कि रोड शो बेकार का तमाशा और दिखावा है। पुलिस ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है। वह किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता है।
उत्तर प्रदेश में किसान महायात्रा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार को सीतापुर में बड़े विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार महायात्रा लेकर सीतापुर पहुंचे राहुल गांधी जब अपने वाहन की छत से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तभी नीचे मौजूद एक व्यक्ति ने उनकी तरफ जूता उछाल दिया।
गनीमत रही कि यह जूता उनके ठीक पास से गुजर गया और उन्हें कोई चोट नहीं आई। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति नजर आई और राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है और यह भी साफ नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया।
Local hurls a shoe towards Congress VP Rahul Gandhi during his road show in Sitapur(UP),detained by police pic.twitter.com/oU3YsB3Fru— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2016
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी युवक ने बताया कि काफी समस्याएं हैं जिनकी सुनवाई नहीं होती। विरोध जताने और समस्याओं के प्रति ध्यान खींचने के लिए उसने राहुल गांधी पर जूता फेंका।
Sitapur (UP): Local attempts to hurl a shoe at Cong VP Rahul Gandhi during his road show, arrested by police. pic.twitter.com/wCl2cVqOEP— ANI UP (@ANINewsUP) September 26, 2016
COMMENTS