नई दिल्ली: पटना हाईकोर्ट द्वारा राजद के विवादास्पद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को हत्या के एक मामले में जमानत देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर दो याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। आज फैसला हो सकता है कि शहाबुद्दीन की जमानत बरकरार रहेगी या फिर उन्हें दोबारा जेल जाना होगा।
इस फैसले को पीडि़त पक्ष की तरफ से प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। नीतीश सरकार ने भी याचिका दायर की है। दोनों याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई चल रही है। वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट में कह चुके हैं कि शहाबुद्दीन के खिलाफ 45 से अधिक मामले हैं, उनमें से 9 हत्या के हैं। अगर शहाबुद्दीन की जमानत रद्द नहीं की गई तो वह समाज के लिए एक गंभीर खतरा है।
गौर हो कि शहाबुद्दीन को सात सितम्बर को पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके बाद दस सितम्बर को वह भागलपुर जेल से रिहा हो गए थे। वह दर्जनों मामलों में 11 वर्ष से जेल में बंद थे। भूषण के हलफनामे का बिहार की नीतीश कुमार नीत सरकार ने समर्थन किया जिसमें राजद एक बड़ा सहयोगी दल है।
COMMENTS