नई दिल्ली। शराब कारोबारी विजय माल्या ने देश में वापस लौटने की इच्छा जताई है। माल्या ने दिल्ली की एक अदालत को कहा कि भारतीय प्राधिकरण ने उनका पासपोर्ट निलंबित किया हुआ है जिसके कारण वो नहीं लौट सकते।
माल्या ने अपने वकील के जरिए मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास के सामने ये बात कही। विजय माल्या पर फेमा उल्लंघन मामले में समन का कथित रूप से पालन नहीं करने को लेकर मामला दर्ज है। अदालत ने नौ जुलाई को माल्या को व्यक्तिगत उपस्थिति से दी गई छूट रद्द कर दी और अपने सामने उपस्थित होने को कहा।
वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता को दिए अपने आवेदन में माल्या ने अदालत से अनुरोध किया कि उनको कोर्ट के सामने उपस्थित होने के लिए कुछ समय दिया जाए। अधिवक्ता ने माल्या द्वारा भेजे गए ई-मेल की कॉपी अदालत को दी जिसमें कहा गया है कि उन्हें अपनी बात कहने का कोई मौका दिए बिना उनका पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया।
माल्या ने अपने वकील के जरिए मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित दास के सामने ये बात कही। विजय माल्या पर फेमा उल्लंघन मामले में समन का कथित रूप से पालन नहीं करने को लेकर मामला दर्ज है। अदालत ने नौ जुलाई को माल्या को व्यक्तिगत उपस्थिति से दी गई छूट रद्द कर दी और अपने सामने उपस्थित होने को कहा।
वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता को दिए अपने आवेदन में माल्या ने अदालत से अनुरोध किया कि उनको कोर्ट के सामने उपस्थित होने के लिए कुछ समय दिया जाए। अधिवक्ता ने माल्या द्वारा भेजे गए ई-मेल की कॉपी अदालत को दी जिसमें कहा गया है कि उन्हें अपनी बात कहने का कोई मौका दिए बिना उनका पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया।
COMMENTS