जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर एक बार फिर आतंकी हमला होने की खबर मिली है. इस बार आतंकियों का निशाना हंदवाड़ा में 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप बना.बुधवार सुबह करीबन छह बजकर 12 मिनट पर आतंकियों ने हंदवाड़ा के लंगेट में आर्मी कैंप के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच कैंप के पास सुबह से गोलीबारी जारी है.
आतंकियों ने सुबह-सुबह 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप के मेन गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इस हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं. सेना ने आसपास के क्षेत्रों को घेर लिया है.
भारत द्वारा PoK में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद से ही सेना के कैंपों पर आतंकी हमले किए जा रहे हैंं. पहले उरी, फिर बारामूला और अब हंदवाड़ा में आतंकी हमला किया गया है. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
Terrorists open fire outside an Army camp in Langate in Handwara (J&K).More details awaited— ANI (@ANI_news) October 6, 2016
COMMENTS