मुंबई : ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन के पहले एपिसोड के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कार्यक्रम के प्रस्तोता अभि सलमान खान के साथ मौजूद होंगी।
‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ शेंडर केज’ से हॉलीवुड में पदार्पण करने जा रहीं 30 साल की अभिनेत्री फिल्म के प्रचार के लिए ‘बिग बॉस’ में आएंगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता विन डीजल मुख्य भूमिका में हैं।
कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री की एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की जिसमें दीपिका कह रही हैं, ‘भारत के लोगों (आम प्रतिभागी) और सेलीब्रिटी के बीच की लड़ाई में मुझे हॉलीवुड का रोमांच और एक्शन मिलेगा।’ नायक ने ट्वीट किया, ‘रोमांच शुरू हो रहा है। लांच के लिए देखिए बिग बॉस में कौन आ रहा है। 16 अक्तूबर, रात नौ बजे। अभी से तैयार हो जाएं।’नेता
COMMENTS