नई दिल्ली। ओड़िसा की राजधानी भुवनेश्वर में एसयूएम (SUM) अस्पताल के आईसीयू में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग जख्मी हैं। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए संवेदना जताई है। पीएम ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स रेफर करने को कहा है। अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।
माना जा रहा है कि इस निजी अस्पताल की पहली मंजिल पर बने डायलिसिस वॉर्ड में बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जो पास के आईसीयू तक फैल गई। ओड़िशा की स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा ने कहा कि कैपिटल अस्पताल में अब तक कुछ मृत लोग लाए गए हैं। कैपिटल अस्पताल के अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि हमने नौ शव प्राप्त किए हैं, जबकि पांच अन्य बहुत नाजुक हालत में हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। भुवनेश्वर के अमरी अस्पताल के इकाई प्रमुख डॉ. सलिल कुमार मोहंती ने कहा कि कुल 37 मरीज हमारे कैजुअल्टी वॉर्ड में लाए गए हैं। हमारे डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ओड़िशा के अस्पताल में लगी आग में लोगों की जान जाने से काफी दुखी हूं। यह त्रासदी दिमाग को झकझोर देने वाली है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैंने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की है और उन्हें घायलों को एम्स में भर्ती कराने की व्यवस्था करने को कहा है। उम्मीद है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ होंगे।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि मैंने वहां के अधिकारियों से बात की है। अभी वहां अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय सरकार और संगठन घायलों को अस्पताल में ले जा रहे हैं। खुद पीएम ने भी चिंता प्रकट की है। घायलों का उचित इलाज अभी हमारी प्राथमिकता है। अस्पताल में आग की घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। बताया जा रहा कि सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। नंबर 9439991226 है।
अस्पताल में भारी अफरा-तफरी मची हुई है। अस्पताल में फंसे मरीज और उनके रिश्तेदारों का निकालने का काम जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं।
रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आशंका जताई जा रही कि हताहतों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। आईसीयू में आग के कारण कई मरीजों को निकलने का मौका ही नहीं मिला।
Deeply anguished by the loss of lives in the hospital fire in Odisha. The tragedy is mind-numbing. My thoughts are with bereaved families.— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2016
Spoke to Minister @JPNadda & asked him to facilitate transfer of all those injured to AIIMS. Hope the injured recover quickly.— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2016
Also spoken to Minister @dpradhanbjp and asked him to ensure all possible help to the injured and affected.— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2016
Very unfortunate that massive fire in Som Hospital has taken several innocent lives;my heartfelt condolences for the bereaved families— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 17, 2016
Very unfortunate that massive fire in Som Hospital has taken several innocent lives;my heartfelt condolences for the bereaved families— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) October 17, 2016
COMMENTS