रिलायंस जियो जब लॉन्च हुआ था तब बड़ी जोर से तुरही बजाई गई थी कि ये सबसे तेज स्पीड देगा. 4G है तो बाकी सारे नेटवर्क इसके आगे दग जाएंगे. शुरू में इसने 50 Mbps की स्पीड भी दी थी, जिसकी वजह से इसकी क्लास में पढ़ने वाले दूसरे लौंडे एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया फड़फड़ाने लगे थे. लेकिन अब डेढ़ महीने में ही इसकी स्पीड का भोंपू चिनमिनाने लगा है.
मोबाइल नेटवर्क की स्पीड चेक करने का एक प्लेटफॉर्म है ‘ओकला’. उसने बताया है कि एक महीने में जियो की स्पीड बहुतै कम हो गई है. ओकला ने कहा है, ‘4G फोनों में चल रहे जियो सिम की डाउनलोड करने की स्पीड 23% तक घट गई है. पहले इसमें 11.31 Mbps से डाउनलोडिंग होती थी, लेकिन अब 8.77 Mbps से हो रही है.’ और ओकला छोड़िए, खुद जनता भी चीख-चीखकर कह रही है कि जियो से अच्छी स्पीड तो वोडाफोन और दूसरी कंपनियों में मिल रही है.
रिलायंक जियो का दावा है कि उसके पास अभी 1 करोड़ 60 लाख सब्सक्राइबर हैं. जैसे-जैसे दूसरी कंपनियां भी कायदे से 4G देने लगेंगी और जियो में नए-नए ऑफर आ जाएंगे, उसी हिसाब से यूजर्स की तादाद भी बढ़ेगी. लेकिन, रिलायंस जियो की स्पीड का भट्टा जैसे बैठ रहा है, उसे देखकर लगता तो नहीं कि जियो इंटरनेट की दुनिया का शक्तिमान बन पाएगा. उधर मुकेश अंबानी की अलग ही कहानी चल रही है. वो 1 अरब यूजर्स की प्लानिंग के हिसाब से मार्केट में जूझे पड़े हैं.
मोबाइल नेटवर्क की स्पीड चेक करने का एक प्लेटफॉर्म है ‘ओकला’. उसने बताया है कि एक महीने में जियो की स्पीड बहुतै कम हो गई है. ओकला ने कहा है, ‘4G फोनों में चल रहे जियो सिम की डाउनलोड करने की स्पीड 23% तक घट गई है. पहले इसमें 11.31 Mbps से डाउनलोडिंग होती थी, लेकिन अब 8.77 Mbps से हो रही है.’ और ओकला छोड़िए, खुद जनता भी चीख-चीखकर कह रही है कि जियो से अच्छी स्पीड तो वोडाफोन और दूसरी कंपनियों में मिल रही है.
It's a shame that even after so many days, @reliancejio network is not working.These call drops are annoying. Not sure what's up! @JioCare— Karthik Iyer (@karthik_iyer14) September 25, 2016
#Jio #Vodafone #4G well well.Data speed test in #panjim shows Jio 4 G 1.5 mbps, Vodafone 3.01 mbps. @VodafoneIN @reliancejio— Sujay Gupta (@SujayGupta0832) October 11, 2016
NetVelocity Test Result Jio is down now again speed drops no increase in signal strength& speed too @reliancejio @phoneradarblog pic.twitter.com/2NZNUkJe2Y— Goutham (@Goutham20160522) October 10, 2016
रिलायंक जियो का दावा है कि उसके पास अभी 1 करोड़ 60 लाख सब्सक्राइबर हैं. जैसे-जैसे दूसरी कंपनियां भी कायदे से 4G देने लगेंगी और जियो में नए-नए ऑफर आ जाएंगे, उसी हिसाब से यूजर्स की तादाद भी बढ़ेगी. लेकिन, रिलायंस जियो की स्पीड का भट्टा जैसे बैठ रहा है, उसे देखकर लगता तो नहीं कि जियो इंटरनेट की दुनिया का शक्तिमान बन पाएगा. उधर मुकेश अंबानी की अलग ही कहानी चल रही है. वो 1 अरब यूजर्स की प्लानिंग के हिसाब से मार्केट में जूझे पड़े हैं.
COMMENTS