फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की बंपर सेल ने ई-कॉमर्स मार्केट में तहलका मचा दिया है। कस्टमर्स यह जानने को बेचैन हैं कि क्या इस सेल से सच में कुछ फायदा हो रहा है या ऐसी कोई भी बात नहीं है। आइए हम आपको इस सेल में से लिए गए कुछ प्रॉडक्ट्स की जानकारी बताते हैं जो ऑफलाइन रिटेलर्स से रिएलिटी चेक कर तैयार की गई है...
ई-कॉमर्स कंपनियों की बंपर सेल में एंब्रेन पावर बैंक पर 68 फीसदी तक की छूट बताई जा रही है। इसका वास्तविक प्राइस 1799 दिखाया गया है। नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास मोबाइल शॉप ओनर भरत ने बताया कि एंब्रेन का पावर बैंक वह 800 से 850 की कीमत में बेच रहे हैं। और जो कीमत सेल में ई-कॉमर्स कंपनियां दिखा रही हैं, वह काफी पहले की हैं, जो आज से मेल नहीं खाती हैं।
मोटो जी टर्बो हालांकि ऑनलाइन ही उपलब्ध है। हमने तीन अलग अलग ई-कॉमर्स साइट्स पर जाकर इस मोबाइल पर स्टडी की। और फिर शॉप ओनर्स से भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि किसी भी शॉप से कस्टमर का सीधा जुड़ाव होता है लेकिन ऑनलाइन ऐसा नहीं है। कंपनियां डिस्काउंट को जो आंकड़ा दिखाती हैं, ऑफलाइन स्टोर्स की कीमतें जानने के बाद वैसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
गुड़गांव के एक शॉप ओनर ने कहा कि ऐपल 5एस की कीमतें अब काफी गिर चुकी हैं। यह मोबाइल 19 हजार की कीमत में वह खुद बेच रहे हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत 25 हजार बताई गई है। हमने इस मामले में ऑनलाइन रिटेलर्स से भी बात करने की कोशिश की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका।
दिल्ली में मयूर विहार के अमित ने ऑनलाइन वेबसाइट्स पर जाकर शॉपिंग करने की कोशिश की लेकिन वहां उन्हें ब्रैंडेड सामान कम मिले। उनका ये कहना है कि ब्रैंडेड चीजों पर कम डिस्काउंट होता है और फिर खरीददारी करने की हिम्मत ही नहीं पड़ती।
COMMENTS