लखनऊ : अगले साल होनेवाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लखनऊ कैंट से विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया हैं। बीजेपी में औपचारिक रूप से आने की घोषणा करते समय रीता के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। रीता ने कहा कि यह फैसला राष्ट्रहित में लिया मैंने हालांकि यह आसान नहीं था।
इस मौके पर रीता बहुगुणा ने कहा कि मैं आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई हूं। लंबे अरसे के बाद सोच-समझकर मैंने यह फैसला किया । करीब 24 वर्ष मैंने कांग्रेस में गुजारे बीच में कुछ समय जरूर एसपी में रही। बीजेपी में आने का फैसला मैंने काफी सोच-समझकर लिया है। मेरे लिए यह फैसला आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के पास थी, जब तक सब ठीक था। राहुल गांधी के हाथ में कमान आने के बाद पार्टी आगे नहीं बढ़ पा रही है।
Senior UP Congress leader Rita Bahuguna Joshi joins BJP. pic.twitter.com/KEYYjeZglF— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2016
When whole world has accepted that we carried out #SurgicalStrikes, I didn’t like it when Cong & other parties questioned it: Rita B Joshi pic.twitter.com/uqThfqVvNV— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2016
'Khoon ki dalali' jaise shabd ka upyog kiya gaya, usse main kafi dukhi ho gayi: Rita B Joshi pic.twitter.com/Q06x1c8RaL— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2016
रीता बहुगुणा जोशी की पहचान एक कट्टर कांग्रेसी के तौर पर होती रही है लिहाजा चुनाव से पहले उनका पार्टी से जाना कांग्रेस के लिए झटका जरूर माना जा सकता है। दरअसल पिछले कई दिनों से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन आखिरकार गुरुवार को उनके पार्टी में शामिल होने के बाद सभी अटकलों पर से विराम लग गया।
रीता बहुगुणा जोशी वर्ष 2007 से 2012 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी रह चुकी हैं। उनकी पहचान एक जमीनी नेता के रूप में होती हैं। यूपी में उन्होंने जनता से जुड़े कई मुद्दों पर सड़क पर संघर्ष किया और कार्यकर्ताओं के साथ आवाज बुलंद की। गौर हो कि रीता बहुगुणा जोशी के भाई और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जोशी पहले ही कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
COMMENTS