पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में दबंग पिता के बेटों की दबंगई सामने आई है। पहले तो एक छात्र को बुरी तरह से पीटा गया और फिर इस पिटाई का वीडियो बना कर इसे वायरल किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में स्कूल में क्लास के भीतर ही छात्र को बुरी तरह से मारा पीटा जा रहा है।
वीडियो में पीड़ित छात्र बार-बार बचाव के लिए आवाज लगा रहा है लेकिन दबंग छात्रों का ग्रुप छात्र को बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहा है। एसएसपी के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले दोनों छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। स्कूल प्रबंधन ने दोनों को 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक दोषी लड़कों को स्कूल से निष्काषित किया जा सकता है।
COMMENTS